फ़ॉलोअर

मंगलवार, 23 अगस्त 2011

डॉ.अमर कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि

खबर फैली डॉ. अरविन्द मिश्र के फ़ेसबुक पृष्ठ से। यह तो पता था कि हिन्दी ब्लॉग जगत के जाने माने ब्लॉगर, माननीय डॉ अमर कुमार की गहन चिकित्सा चल रही थी लेकिन उनके अवसान पर किसी को विश्वास नहीं हुआ। धर्म, वाद, गुट, मेरा-उसका आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर अपनी विद्वता, देशप्रेम, सत्यनिष्ठा और बेबाकी के लिये पहचाने जाने वाले डॉ. कुमार का जाना एक अपूर्णनीय क्षति है। उनसे असहमत होने वाले भी उनकी निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा का लोहा मानते रहे हैं।

दिवंगत डॉ. साहब को विनम्र श्रद्धांजलि!
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे!

डॉ. अमर कुमार

परिचय: जन्म मिथिला में, बचपन वैशाली में, प्रारंभिक शिक्षा कोसी क्षेत्र से, माध्यमिक शिक्षा एवँ जीवन से मुठभेड़ का प्रारंभ बैसवारा (रायबरेली) से, चिकित्सा स्नातक कानपुर मेडिकल कॉलेज़। सँप्रति निज चिकित्सा व्यवसाय व शौकिया लेखन रायबरेली में ही!

अभिरुचि: अपने इर्द गिर्द के सभी जड-चेतन मुझे आकर्षित करते है। उनको निरखना समझने की कोशिश करना मेरा प्रिय शगल है। लालित्य से रिश्ता रखने वाले हर क्षेत्र में टाँग अड़ाना, अतार्किक परपँराओं को तोड़ना, हर प्रकार का पठन (भाषा का बँधन नहीं) आम मान्यताओं के अनुसार खिसकेला कोटि का ब्लॉगर ('चलने दीजिये... क्या कीजियेगा' जैसे लोगों के हिसाब से यदि गलत को गलत कहना गलत है, तो ...)

आत्मकथ्य: अपने को डिस्कवर करने की मशक्कत में हूँ, बड़ा दुरूह है अभी कुछ बताना। एक उनींदे शहर के चिकित्सक को आकाश का जितना टुकड़ा दिखता है, उसीके कुछ शेड तलब ही मौज़ूद होने का सबब है। साहित्य मेरा व्यसन है और संवेदनायें मेरी पूँजी!

=================================
सम्बन्धित कडियाँ
=================================
* डॉ.अमर कुमार ,जो अब अमर हो गए!
* अत्यंत दुखद समाचार --डॉ अमर कुमार नहीं रहे
* अंतर्ध्यान हुआ ब्लागजगत का दुलारा
* डॉ अमर कुमार के लिए प्रार्थना
* नहीं रहे अमर
* डॉ अमर कुमार ! एक बेहतरीन व्यक्तित्व
* डा.अमर कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि
* ये शम्मह का सीना रखते हैं, रहते हैं मगर परवानों में
* एक श्रेष्ठ ब्लॉगर और व्यक्तित्व ,डॉ अमर कुमार
* नहीं, अमर नहीं मरते
* डॉक्टर अमर कुमार - एक श्रद्धांजलि!!
* तुम्ही सो गए दास्तां कहते कहते...
* डाक साहिब को विनम्र श्रद्धांजलि..!
* डॉ. अमर.....मेरी नज़र से
* डाक्टर अमर कुमार को श्रद्धांजलि!
* ताऊ की यादों में: डाक्टर अमर कुमार
--------
* सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है* कुछ तो है ... जो कि
* बस, सिर्फ़ दो मिनट
* वेबलॉग पर
* डा० अमर कुमार - ब्लॉगर प्रोफ़ाइल
* अंतिम टिप्पणी?

15 टिप्‍पणियां:

Arvind Mishra ने कहा…

अब तो बस स्मृतियाँ ही शेष रह गयीं -हाँ उनकी यशः काया तो रहेगी ही ...विनम्र श्रद्धांजलि

ZEAL ने कहा…

मन बेहद उदास हो गया इस अत्यंत दुखद समाचार से। विनम्र श्रद्धांजलि।

Satish Saxena ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Satish Saxena ने कहा…

व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए बेहद कष्टदायक खबर !

कल जब पता चला तब आँखों में आंसू छलक उठे थे इस ईमानदार और बेहद विद्वान् ब्लोगर के लिए, जिनसे मैं कभी नहीं मिल पाया !

दादा अमर समय से पहले, बहुत जल्दी चले गए , उनके बारे में कुछ पहले भी लिखा था जो उनके चरणों में समर्पित कर रहा हूँ !

http://satish-saxena.blogspot.com/2010/08/blog-post_30.html
http://satish-saxena.blogspot.com/2010/12/blog-post_22.html

वे बहुत अच्छे थे....

लगता है कोई अपना हमें छोड़ कर चला गया है, मगर वे हिंदी ब्लॉग जगत में अपने निशान छोड़ गए हैं जो अमर रहेंगे !

Ashish Shrivastava ने कहा…

शब्द नही है मेरे पास! हिन्दी ब्लागजगत डा अमर कुमार के जाने से एक रिक्तता उत्पन्न हो गयी है।

स्तब्ध हूँ! उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि!

दीपक बाबा ने कहा…

उफ़...
शोक ....

इंसान तो चला जाता है पर यादें शेष रहती है...

!विनम्र श्रद्धांजलि!

मीनाक्षी ने कहा…

स्तब्ध हूँ..... उन्हें अश्रुपूर्ण विनम्र श्रद्धाजंलि !!

संतोष त्रिवेदी ने कहा…

उनके रायबरेली के होने को लेकर ब्लॉग-जगत में मैं बहुत गर्व महसूस करता था,अब न होने पर उनकी कमी जिस शिद्दत से महसूस की जा रही है,उससे लगता है वे इस वर्चुअल-दुनिया में चिरजीवी रहेंगे !

Amrendra Nath Tripathi ने कहा…

एक अत्यंत सक्रिय और विचार-जाग्रत ब्लागर का एकाएक जाना दुखद है।
विनम्र श्रद्धांजलि !

चंदन कुमार मिश्र ने कहा…

मुझे तो इस सूचना पर संदेह हो रहा है!

संजय @ मो सम कौन... ने कहा…

दुखद समाचार है। डाक्टर साहब का जाना एक अपूरणीय क्षति जैसा है। विनम्र श्रद्धाँजलि अर्पित करता हूँ।

Smart Indian ने कहा…

जेहि कें जेहि पर सत्य सनेहू।
सो तेहि मिलइ न कछु संदेहू।।
(~श्रीरामचरितमानस)

Amit Sharma ने कहा…

अवाक् हूँ इस सूचना से .......... जानते सभी थे ऐसा कुछ होगा, पर इतनी जल्दी !
ईश्वर अमर आत्मा को शरण में ले और संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें !

एक बेहद साधारण पाठक ने कहा…

शुरुआत में इस दुखद खबर पर यकीन हो पाना मुश्किल था , लेकिन अब मैं ये तीसरी पोस्ट पढ़ रहा हूँ
...नहीं बता सकता अभी कैसा महसूस हो रहा है
विनम्र श्रद्धांजलि

Geetsangeet ने कहा…

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

ब्लॉग निर्देशिका - Blog Directory

हिन्दी ब्लॉग - Hindi Blog Aggregator

Indian Blogs in English अंग्रेज़ी ब्लॉग्स