फ़ॉलोअर

रविवार, 22 मई 2011

हम न समझे थे - एस पी बालासुब्रमणियम - गर्दिश (1989)



लोहितदास की कहानी पर आधारित सिबी मलयिल निर्देशित और मोहनलाल अभिनीत 1989 की मलयालम फिल्म किरीडम का हिन्दी सस्करण प्रियदर्शन के निर्देशन में। एक अच्छे विषय पर बनी फिल्म थोडी और कुशलता और श्रम मांगती थी।
जावेद अख्तर के गीत और राहुल देव बर्मन का संगीत कर्णप्रिय है।


पुरातन पोस्ट पत्रावली

2 टिप्‍पणियां:

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

बढिया चयन। सुंदर गीत सुनाने के लिए आभार:)

संजय @ मो सम कौन... ने कहा…

बहुत पसंद रहा है ये गाना। अपने ब्लॉग पर लगा चुका हूँ कई महीने पहले।
फ़िल्म अच्छी थी लेकिन जैसा आपने कहा, और श्रम मांगती थी।

कुछ अलग सा Something Different

ब्लॉग निर्देशिका - Blog Directory

हिन्दी ब्लॉग - Hindi Blog Aggregator

Indian Blogs in English अंग्रेज़ी ब्लॉग्स