श्री ज्ञानदत्त पांडेय् की यह प्रेरक पोस्ट उनके ब्लॉग मानसिक हलचल पर पढी जा सकती है।
हममें से हर एक दान देता है। सब से आसान है रेलवे स्टेशन या हनुमान मन्दिर पर उपलब्ध भिखारी को दान देना। पर वह देते समय मन में यह भाव होता है कि एक आदमी को अकर्मण्य बनाने में हम योगदान कर रहे हैँ। अत: इन भिखारियों को अनदेखा करने की भावना भी मन में स्थाई रूप से आती गयी है। फिर भी इन भिखारियों की बड़ी संख्या को देखते हुये लगता है कि यह फिलेंथ्रॉपी (philanthropy - लोकोपकार) का तरीका बहुत लोकप्रिय है।
[ब्लॉग पर जाकर पोस्ट पढने के लिये यहाँ क्लिक करें]
पाण्डेय जी के फेसबुक खाते से साभार |
[ब्लॉग पर जाकर पोस्ट पढने के लिये यहाँ क्लिक करें]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें