फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011

मौन रागम से चिन्ना चिन्ना


मौन रागम का गीत इल्ल्याराजा के संगीत में ऐस जानकी का स्वर
फिल्मांकन कार्तिक ऐवम रेवती पर

=============
सम्बन्धित कड़ी
=============
* मौन रागम (1985) - फिल्म समीक्षा

पुरातन पोस्ट पत्रावली

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

समझ में तो एक शब्द नही आया किन्तु इसकी मधुरता को महसूस करी जा सकती है.रेवती अच्छी अभिनेत्री है और मुझे बहुत पसंद.इनके चेहरे से तो जनर ही नही हट्टी.हर भाव जैसे भीतर तक छू जाता है.बहुत पहले कमलहासन जी की एक फिल्म देखि थी जिसमे वे भारी बरसात में कुएँ के उपर रखे एक पैप के उपर कत्थक करते हैं.बेमिसाल दृश्य था.आपको मालुम है कुछ उस फिल्म के बारे में? पारखी हैं जरूर नजर पड़ी होगी .बताइयेगा. प्यार.

कुछ अलग सा Something Different

ब्लॉग निर्देशिका - Blog Directory

हिन्दी ब्लॉग - Hindi Blog Aggregator

Indian Blogs in English अंग्रेज़ी ब्लॉग्स