फ़ॉलोअर

शनिवार, 11 जून 2011

Featured Hindi Blog - प्रेमलता पांडे - कैलाश-मानसरोवर यात्रा

अलौकिक और अद्भुत है वहाँ पहुँचना

आदरणीय प्रेमलता पाण्डेय जी की पवित्र कैलाश-पर्वत और मानसरोवर की 4 जून से 2 जुलाई 2010 तक की यात्रा का संपूर्ण सचित्र वर्णन उनके वर्डप्रैस ब्लॉग पर उपलब्ध है।

प्रेमलता पाण्डेय जी की यह अद्वितीय पोस्ट मेरी कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर पढी जा सकती है।

कैलाश (चित्र आभार: प्रेमलता पाण्डेय)
... यह कैलाश के दक्षिण-दर्शन हैं। कैलाश-पर्वत अपनी दिव्य छटा बिखर रहे थे। धवल, शांत विशाल हिम-स्तूप मानों अपनी ओर खींच रहे हों! पर्वत के बीचोंबीच मुखाकृति और माला सी बनी मन को मोह रही थी। हम एकटक देखते खुशी से इतने द्रवित हो गए कि आँखों से खुशी के आँसू बहने लगे, बिलकुल शांत सुध-बुध खोकर उधर ही निहार रहे थे। कैलाश-पर्वत पर हिम भरा था तो समीप में नंदी-पर्वत बिलकुल कत्थई-भूरी चट्टान सा चमक रहा था। ...

[ब्लॉग पर जाकर पोस्ट पढने के लिये यहाँ क्लिक करें]


पुरातन पोस्ट पत्रावली

1 टिप्पणी:

प्रेमलता पांडे ने कहा…

आभारी हूँ अनुरागजी!

ब्लॉग निर्देशिका - Blog Directory

हिन्दी ब्लॉग - Hindi Blog Aggregator

Indian Blogs in English अंग्रेज़ी ब्लॉग्स